सांकेतिक चित्र
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में जानलेवा गैस कार्बन मोनोऑक्साइड से सुसाइड करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक केमिकल इंजीनियर ने कमरे के अंदर हीटर पर पहले कोयले सुलगाये और फिर बिस्तर लगाकर लेट गया। इस दौरान दरवाजा और रोशनदान बंद होने से इंजीनियर पहले अचेत हो गया और फिर दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत एक शख्स ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे में कोयला जलाकर जहरीली गैस बना ली, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आत्महत्या से पहले उसने पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। मैसेज में उसने आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा, मेरी चिंता मत करना।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय लव कुमार पुत्र सुंदर लाला निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है, कि लव कुमार ने कुछ समय पहले शेयर बाजार में पैसा लगाया था। जिसमें उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। लाखों रुपये डूब जाने से वह भारी कर्ज में डूब गया था। उसने कर्ज चुकाने के लिए अपना मकान भी बेच दिया था, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति संभल नहीं पाई।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय लव कुमार घर में अकेला था। देर रात उसने कमरे का दरवाजा बंद कर हीटर पर कोयले रख दिए। कोयला जलने से कमरे में जहरीली गैस भर गई। जिस कारण कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गई। इससे पहले उसने पत्नी को व्हाट्सएप पर लंबा संदेश भेजा। जिसमें लिखा था, कि वह अब सब कुछ खत्म कर देना चाहता है।
उसने अपने पिता पर भी आरोप लगाया, कि वे संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे, जिससे उस पर आर्थिक संकट और बढ़ गया। सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर झाँका, तो अंदर लव कुमार मृत पड़ा था। कमरे में हीटर और अधजले कोयले रखे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया, कि कर्ज के कारण मानसिक रूप से परेशान लव कुमार को शराब की लत लग गई थी। गृह कलेश होने पर उसकी पत्नी कुछ महीने पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया, कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। भेजे गए नोट के आधार पर जांच की जा रही है। इसके अलावा मोबाइल और चैट रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।

