CM धामी ने रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इगास पर्व के अवसर पर रुद्रप्रयाग के तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित ग्राम भौंर पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों को फल और उपहार भेंट किये और ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया। राज्य के मुखिया को अपने बीच पाकर आपदा पीड़ित भी भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर राहत व पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “ये क्षण मेरे जीवन के अत्यंत भावुक और हृदय को द्रवित करने वाले रहे। एक पुत्र की भाँति माताओं से मिले आशीर्वाद और बहनों के अटूट विश्वास से भरी उम्मीदों ने देवभूमि उत्तराखंड के सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विकास हेतु आजीवन समर्पित रहने के लिए नई ऊर्ज़ा से भर दिया। सभी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपका दु:ख मेरा अपना दु:ख है और आपके जीवन में मुस्कान लाना ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा ध्येय है।”
ये क्षण मेरे जीवन के अत्यंत भावुक और हृदय को द्रवित करने वाले रहे। एक पुत्र की भाँति माताओं से मिले आशीर्वाद और बहनों के अटूट विश्वास से भरी उम्मीदों ने देवभूमि उत्तराखंड के सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विकास हेतु आजीवन समर्पित रहने के लिए नई ऊर्ज़ा से भर दिया। सभी माताओं-बहनों को… pic.twitter.com/kKNwc0B4ZA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 1, 2025
सीएम धामी ने आपदा के दौरान जान-माल की क्षति उठाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी (वन श्रमिक) एवं सते सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा, कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य सरकार हर आपदा-प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, कि उत्तराखण्ड एक आपदा-प्रवण राज्य है, इसलिए आपदा प्रबंधन को अधिक सशक्त, संवेदनशील और प्रभावी बनाने के लिए सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता प्रदान की जाए तथा पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, कि सड़क, पेयजल, बिजली, आवास एवं संचार जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की बहाली में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों का सामान्य जीवन जल्द बहाल हो सके।
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच पाकर आपदा प्रभावित परिवार भी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, कि धामी सरकार की तत्परता और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से उन्हें एक नई उम्मीद मिली है। ग्रामीणों ने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा, कि उनके दौरे से उन्हें भरोसा मिला है, कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है और उनके पुनर्वास के लिए गंभीरता से प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास एवं आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। साथ ही अधिकारियों को सभी कार्यों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

