देहरादून में दर्दनाक हादसा, (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौक के पास गुरुवार सुबह चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में घायल शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची आईएसबीटी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, 67 वर्षीय स्वराज सिंह चौहान निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी गुरुवार सुबह आईएसबीटी पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान आईएसबीटी के अंदर से चंडीगढ़ रोडवेज की बस गंतव्य के लिए निकल रही थी, तभी टक्कर लगने से व्यक्ति आगे के टायर के नीचे आ गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।
पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, राष्ट्र ध्वनि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर एक बस की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ISBT की व्यस्ततम इलाके में हुई, जहां रोजाना हजारों यात्री बसों का इंतजार करते हैं। pic.twitter.com/tEvwzg4CSP
— bhUpi Panwar (@askbhupi) October 30, 2025
सीओ अंकित कंडारी ने बताया, कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आईएसबीटी चौकी पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और बस को भी कब्जे में लिया गया।
गौरतलब है, कि ISBT तिराहा दून शहर के सबसे व्यस्त तिराहों में एक है। इस मार्ग पर अंतरराज्यीय बसों और स्थानीय यातायात का भी भारी दबाव रहता है। तिराहे पर यात्री वाहन के जमघट और बसों के सवारियां चढ़ाने-उतारने के बीच कई वाहन बेहद तेज रफ्तार में निकलने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से राहगीर वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते है।

