सांकेतिक चित्र (फोटो साभार: freepik.com)
रुड़की जिला स्थित प्राथमिक विद्यालय में पांचवी के छात्र को कक्षा में नींद की झपकी लेना भारी पड़ गया। स्कूल की छुट्टी हो जाने पर जब कक्षा में ताला लगाया गया, तो यह पता नहीं चल पाया, कि कक्षा के अंदर छात्र सो रहा है। इस प्रकरण में शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकला।
जानकारी के मुताबिक, रुड़की शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 है। स्कूल की छुट्टी के वक्त स्कूल के क्लास रूम में एक बच्चा सो गया था। शिक्षक की नजर उस पर नहीं पड़ी और छुट्टी के वक्त शिक्षक स्कूल पर ताला लगाकर घर चले गए।
नींद खुलने पर छात्र ने खुद को स्कूल की कक्षा में बंद पाया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारी स्कूल के गेट पर पहुंचे। तब पता चला, कि स्कूल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में सोमवार को छुट्टी के बाद कक्षा 5 के छात्र समद पढ़ाई के दौरान सो गया। अध्यापकों ने बिना कक्षा की जाँच किए कमरा ताला लगाकर चले गए।
कुछ घंटे बाद बच्चे की आँख खुली तो वह खुद को बंद पाया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के… pic.twitter.com/uBbfEpNlco
— bhUpi Panwar (@askbhupi) October 27, 2025
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कूल के कमरे के ताले को तुड़वाया और बच्चे को बाहर निकाला। बच्चें ने बताया, ‘उसकी आंख लग गई थी, छुट्टी कब हुई उसे पता ही नहीं चला। इस दौरान छात्र के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया, कि छात्र पांचवी कक्षा में पढ़ता है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को स्कूल प्रबंधन की लापरवाही बताया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी घटना के संबंध में कहा, कि मामले की जांच की जा रही है। शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

