
(फोटो साभार: @DIPR_UK)
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद हो गए है। इस वर्ष लगभग पौने 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।
सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में शुक्रवार (10 अक्टूबर 2025) को कपाट बंद होने के अवसर पर गोविंद धाम (घांघरिया) से करीब चार हजार श्रद्धालु पवित्र स्थल पहुंचे। इस दौरान अमृतसरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन और सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया गया। अंतिम अरदास के उपरांत हेमकुंट साहिब के कपाट बंद किए गए।
चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद। #HemkundSahib #LaxmanLokpalTemple #Chamoli#Uttarakhand pic.twitter.com/VSKjxqa8no
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 10, 2025
इस मौके पर सेना के बैंड की मधुर धुनों ने पूरे क्षेत्र को शौर्य और भक्ति से सराबोर कर दिया। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के मुख्य कार्याधिकारी सरदार सेवा सिंह ने बताया, कि गुरुद्वारा साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की फूलों से भव्य सजावट की गई। अमेरिका, कनाडा व मलेशिया से भी तीर्थयात्री पवित्र स्थल पहुंचे थे।
बता दें, कि इस यात्रा सीजन में 2 लाख 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। वहीं धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जबकि हेमकुंड से अटलाकोटी तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में भी बर्फ की चादर बिछ चुकी है।