
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और पीएम मोदी,(फोटो साभार: ANI)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। गुरुवार को पीएम मोदी और स्टार्मर ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, कि दोनों देशों के बीच संबंधों की नींव में लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते से रोजगार बढ़ेंगे। दोनों नेताओं के बीच विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस साल जुलाई में मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान, हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए थे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है। यह बहुत खुशी की बात है, कि अब यूके की नौ यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही है। साउथैम्टन यूनिवर्सिटी के गुरुग्राम कैंपस का हाल ही में उद्घाटन हुआ है और छात्रों का पहला बैच एडमिशन भी ले चुका है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”हमने इंडो-पैसिफिक, वेस्ट-एशिया में शांति और स्थिरता, और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी विचार साझा किए। यूक्रेन कॉन्फ्लिक्ट और गाजा के मुद्दे पर भारत डायलॉग और डिप्लोमेसी से शांति की बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। हम इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।”
संयुक्त बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, जुलाई में ब्रिटेन में आपकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और कुछ ही महीनों बाद यह वापसी यात्रा करने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम यहां कुछ निर्माण कर रहे हैं, हम भविष्य पर केंद्रित एक नई आधुनिक साझेदारी बना रहे हैं और अवसरों का लाभ उठा रहे हैं और हम यह सब मिलकर कर रहे हैं।”
#WATCH | Mumbai: In a joint statement with PM Modi, UK PM Keir Starmer says, "PM Modi, it was an honour for me to host you in the UK in July and I am so delighted to be making this return visit, just a few months later…"
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/qO2TsFDz0A
— ANI (@ANI) October 9, 2025
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “हमने जुलाई में ब्रिटेन-भारत व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) किया, जो एक अहम उपलब्धि है। वर्षों की मेहनत, टैरिफ में कटौती, एक-दूसरे के बाजारों तक पहुंच बढ़ाकर विकास को गति देना और हमारे लोगों के लिए रोजगार सृजित करना तथा दोनों देशों में जीवन को बेहतर बनाना।”
उन्होंने कहा, कि समझौते के पृष्ठ पर लिखे शब्दों से परे, इसने हमारे दो महान देशों को और भी अधिक निकटता से मिलकर काम करने के लिए जो विश्वास दिया है, वह हमने इस यात्रा के दौरान देखा है। स्टार्मर ने कहा, कि भारत में विकास का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए देश में अधिक विकल्प, स्थिरता और रोजगार है।
गौरतलब है, कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में अस्थिरता का माहौल है। इस वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
बता दें, कि पीएम स्टार्मर ब्रिटेन के व्यापार जगत के शीर्ष नेताओं, उद्यमियों और विश्वविद्यालय के कुलपतियों समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हुए है।