
क्रिकेटर रिंकू सिंह,(फोटो साभार : X@casteobession)
T-20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि रिंकू सिंह से दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी का नाम लेकर 10 करोड़ रुपए की फिरौती माँगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने मोहम्मद दिलशाद नौशाद नाम के एक शख्स को त्रिनिदाद और टोबैगो से प्रत्यर्पित किया है। इस शख्स ने हाल ही में खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए दिवंगत एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और क्रिकेटर रिंकू सिंह के इवेंट मैनेजर को धमकी भरा ईमेल करते हुए 10 करोड़ की मांग की थी।
पुलिस की तफ्तीश में पता चला, कि धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल 2025 के बीच भेजे गए थे। आरोपित ने इन ईमेल्स में न केवल डी-कंपनी का नाम इस्तेमाल किया बल्कि जाँच को गुमराह करने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश में जुटी है।
बता दें, कि आरोपित दिलशाद बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। पहले लुकआउट नोटिस जारी किया गया। फिर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। आरोपित को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया गया था।