
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने पुरानी रंजिश के चलते सुमित को पार्क में बुलाकर गोली मार दी थी। पुलिस ने सुमित हत्याकांड में शामिल तीनो आरोपितों को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बता दें, कि बीते सोमवार (29 सितंबर 2025) की रात करीब पौने आठ बजे दो युवकों ने सुमित चौधरी उर्फ पंछी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को कालोनी के पार्क में बुलाया।
कनखल में युवक को गोली मारकर फरार हुए, 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
🌀 SSP हरिद्वार के नेतृत्व में कनखल पुलिस ने 72 घण्टे मे किया हत्या का खुलासा
💢 इस घटना से पूरे क्षेत्र में फैल गई थी सनसनी
💢 आरोपियों से 01 अवैध असलहा व 4 जिन्दा कारतूस बरामद#murder #crime #kankhal pic.twitter.com/TeSyC8MPhf
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 2, 2025
आरोप है, कि पार्क में सुमित को गोली मार दी गई। इसके बाद सुमित के साथी मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पता चलते ही सुमित के दोस्त भी अस्पताल से भाग निकले। इसके बाद से पुलिस हत्या में शामिल युवकों की तलाश में थी।