
सांकेतिक चित्र
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार (29 सितंबर 2025) की शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ज्वालापुर और कनखल पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब पौने आठ बजे दो युवकों ने 18 वर्षीय सुमित चौधरी उर्फ पंछी पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को कालोनी के पास स्थित पार्क में बुलाया। आरोप है, कि पार्क में सुमित को गोली मार दी गई। इसके बाद सुमित के साथी मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है, घायल अवस्था में युवक को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही मौके से फरार हो गए। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। अनुमान लाया जा रहा है, कि दोस्तों के बीच ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा और विवाद के दौरान गोली चला दी गई। फिलहाल पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया, कि गोली सुमित के बाईं तरफ छाती में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। मृतक का परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाला है। जो पिछले कुछ वर्षो से कनखल क्षेत्र में रह रहा था। उन्होंने बताया, कि प्रथम दृष्टया युवकों की आपसी रंजिश से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है।