
नूंह में पुलिस पर हमला, 13 गिरफ्तार (फोटो साभार: X@ETVBharat)
हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदाना गांव में वाहन चोरी व साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए की संयुक्त टीम पर आरोपियों के परिजनों ने पथराव सहित राइफलों और अवैध हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस टीम पंजाब के एक केस में वांछित आरोपित आजाद, शाहिद, शाहरुख और अन्य को गिरफ्तार करने गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने जैसे ही आरोपित आजाद के घर पर दबिश दी, उसने पिस्टल से फायर झोंक दिया। गोली सिपाही समीर के हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस पर फायरिंग के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन भागते समय उसकी पिस्टल गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान आजाद के शोर मचाने पर देखते ही भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हथियार लेकर पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। वहीं गांव के निवासी अरशद ने जेसीबी मशीन से रास्ता रोक दिया, जिससे पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई।
Supporters of local leader Azad Khan attacked @HARYANAPOLICEHQ with stones & illegal weapons, including AK-47s,while officers were trying to arrest cyber fraud suspects in #Mewat
So far, 13 people have been taken into custody
Dear #Cjigavai how this acts of violence be treated? pic.twitter.com/go5HdMrgJr
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) September 27, 2025
इस हमले में पुलिस टीम के पांच जवान घायल हो गए। हमलावरों ने ना केवल पत्थरबाजी की बल्कि हवाई फायरिंग भी की, जिससे पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने फौरन अतिरिक्त फोर्स को बुलाया और दोबारा दबिश दी। फिलहाल हालात नियंत्रण में है, लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में 30 नामजद और 60 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 4 महिलाएँ भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से राइफल, देसी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किये है। पुलिस ने कहा है, कि सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।