
अंबाला पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, (फोटो साभार: X@AmbalaPolice)
हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर शहर में 13 अगस्त को हुई टिहरी गढ़वाल के घनसाली निवासी साहिल बिष्ट की हत्या के 8वें दिन पुलिस ने 3 हत्यारों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बता दें, कि अंबाला स्थित एक होटल में काम करने वाले साहिल पर बदमाशों ने लूटपाट के दौरान चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें गंभीर चोट लगने से उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
अंबाला पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए और इस मामले पर एक हफ्ते बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होने पर सीएम धामी ने बीते बुधवार 20 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का अनुरोध किया था।
हरियाणा के सीआईए-1 प्रभारी हरजिंदर के मुताबिक, शहजादपुर में स्टार हाईवे ढाबे पर काम करने वाले टिहरी गढ़वाल निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट की हत्या के मामले में टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों की पहचान सागर राणा, विकास, राहुल निवासी शहजादपुर के तौर पर हुई हैं।
सीआईए-1 को मिली बड़ी कामयाबी, ब्लाईंड मर्डर की सुलझी गुत्थी
थाना शहजादपुुर में दर्ज लूट की नीयत से हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार @police_haryana @AdgpAmbalaRange pic.twitter.com/LqBNHd3Pcr
— Ambala Police (@AmbalaPolice) August 21, 2025
सीआईए-1 प्रभारी ने बताया, कि आरोपित सागर राणा और विकास को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया, कि 13 अगस्त को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने साहिल बिष्ट जोकि, रोजाना की तरह रात ड्यूटी समाप्त कर अपने कमरे की ओर जा रहा था। उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने साहिल को लूटने का प्रयास किया। साहिल ने जब लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने हाथापाई करते हुए उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही साहिल जमीन पर गिर गया। ये देख चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद खून से लथपथ साहिल ने किसी तरह ढाबे पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
गंभीर रूप से घायल साहिल को ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी और स्थानीय लोग शहजाद सीएचसी लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने साहिल को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही साहिल ने रास्ते में दम तोड़ दिया और पीजीआई के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें, कि विकासखंड भिलंगना की पट्टी बासर, तहसील बालगंगा क्षेत्र में ग्राम पंचायत तिसरियाड़ा निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट पुत्र देवराज सिंह बिष्ट की हरियाणा के अंबाला में लूट के इरादे से बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी थी। इस खबर से न केवल साहिल का परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग शोक में है। बताया जा रहा है, परिवार का पालन-पोषण साहिल की कमाई पर ही निर्भर था।
क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने गरीब माता-पिता की हर संभव आर्थिक और सामाजिक सहायता सुनिश्चित करने की अपील की।