
ऑनलाइन गेमिंग वाली ऐप्स पर लगेगा बैन, (फोटो साभार : X@bsindia)
संसद ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक, 2025 को पारित कर दिया है। यह बिल ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखकर लाया गया है। बताया जा रहा, कि ये बिल पास होने के बाद ड्रीम-11, माई 11 सर्किल, एमपीएल, विंजो, गेम्सक्राफ्ट, रम्मी, पोकरबाजी जैसी कई ऐप्स का संचालन बंद हो सकता है, क्योंकि ये ऐप्स ऑनलाइन जुए की श्रेणी में आती है।
गुरुवार (21 अगस्त 2025) को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित कर दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में विधेयक को पेश करते हुए इसे मध्यम वर्गीय परिवारों और युवाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
Union Minister @AshwiniVaishnaw, while speaking on the Promotion & Regulation of Online Gaming, 2025 in Rajya Sabha, stated that online gaming is an important subject which has emerged as a sector in the digital world.#OnlineGamingBill #OnlineGamingBill2025… pic.twitter.com/6pdf4jSxM8
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 21, 2025
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में मध्यम वर्गीय परिवार और युवा सबसे ऊपर हैं। यह विधेयक समाज को ऑनलाइन मनी गेमिंग के सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और गोपनीयता संबंधी नुकसानों से बचाने का लक्ष्य रखता है। साथ ही यह राष्ट्रीय सुरक्षा, लोक व्यवस्था, जन स्वास्थ्य और वित्तीय प्रणाली की अखंडता की रक्षा करेगा।”
यह बिल बुधवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा से पारित हो गया है। इसमें ऑनलाइन मनी गेम्स से संबंधित विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाने व बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे किसी भी गेम के लिए धन की सुविधा प्रदान करने या हस्तांतरण करने से रोकने का प्रावधान है। यह बिल ऑनलाइन गेमिंग को नियमों के दायरे में लाएगा और लोगों को पैसे वाले गेम्स के जाल में फँसने से रोकेगा।
गौरतलब है, कि देश के युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग की लत बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग अपनी रकम ऑनलाइन गेमिंग में लगा देते है, और हारने के बाद आर्थिक नुकसान झेलते है। इसके प्रभाव से समाज में तनाव, झगड़े और मानसिक परेशानी जैसी समस्याएँ भी बढ़ रही हैं।
वहीं कुछ लोगों को इन ऑनलाइन गेम्स के इतनी बुरी लत लग जाती है, कि वो खुद को बार-बार खेलने से रोक नहीं पाते। जीतने की उम्मीद में लोग बहुत सारा पैसा लगाकर अपना बैंक अकाउंट भी खाली कर देते है, जिससे उनके घरों में कलेश हो रहे हैं। कई बार परिवार बर्बाद हो जाते हैं और कुछ लोग इतने हताश हो जाते हैं, कि आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम भी उठा लेते हैं।