
सांकेतिक चित्र
पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय शख्स ने अपनी एसयूवी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले शख्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो हिमांशु चमोली नाम के युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाता दिख रहा है। वीडियो में शख्स मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर खौफनाक कदम उठाने की बात करता भी दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार, पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में गुरुवार 21 अगस्त की सुबह जितेंद्र सिंह पुत्र सतीश चंद्र ने अपनी गाड़ी के अंदर खुदखुशी कर ली। पुलिस को कार में सिंगल बोर बंदूक और खोखा मिला है। आत्महत्या से पहले शख्स ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में आत्महत्या करने वाला शख्स आरोप लगा रहा है, कि हिमांशु चमोली नामक के व्यक्ति ने जमीन के लेन-देन के नाम पर उससे 35 लाख रुपए नकद लिए थे और अब जमीन का सौदा नहीं कर रहा है। वीडियो में जितेंद्र रोते हुए कहता दिख रहा है, कि अब मैं बहुत परेशान हो चुका हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ हिमांशु चमोली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कि मृतक चार भाई बहनो में घर में सबसे बड़ा था, जो अपनी पत्नी और परिवार के साथ देहरादून में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पौड़ी में SUV के अंदर युवक की आत्महत्या से हड़कंप, पहले 35 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए बनाया वीडियो @PauriPolice @pushkardhami @OfficeofDhami @INCUttarakhand #PAURIGARHWALYOUTHFIRING#YOUTHSHOTHIMSELFTALASARIVILLAGE#MANDIEDINPAURI
खबर का लिंक https://t.co/1Yqv0OZIF8 pic.twitter.com/VMipS1T5nU— ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) August 21, 2025
वहीं, मृतक ने वीडियो में जिसका नाम लिया था, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। एसएसपी ने बताया, कि आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस अन्य वित्तीय लेन-देन और विवादों की भी गहनता से जांच कर रही है।
जितेंद्र सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव सदमे में है। ग्रामीणों के अनुसार, जितेंद्र सरल स्वभाव वाला व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ समय से आर्थिक और मानसिक दबाव झेल रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। मृतक के बयान वाले वीडियो को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन भी की जा रही है।