
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, (फोटो साभार: X@ndtvfeed)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ है। यह घटना मुख्यमंत्री आवास पर घटित हुई है। आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। सीएम आवास के अधिकारियों के मुताबिक, जन सुनवाई के दौरान आरोपित राजेश दस्तावेज लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुँचा और बातचीत के दौरान अचानक चिल्लाने लगा फिर उन पर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (20 अगस्त 2025) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतें सुनने पहुंची थी। इसी दौरान एक शख्स अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा और उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और आरोपी को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है, कि आरोपित राजेश, सकरिया मूल रूप से राजकोट गुजरात का रहने वाला है। उसके पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि राजेश को कुत्तों से बेहद लगाव है और सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने के हालिया आदेश से वह काफी परेशान था।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये दावा भी किया जा रहा है, कि आरोपित अपने रिश्तेदार की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के पास सहायता माँगने आया था। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह नशे में प्रतीत हो रहा था, लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले की जानकारी दी है। आरोपी ने अपनी जो पहचान बताई है, उसे वेरिफाई किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ संपर्क किया है।