
महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का 22 दिन बाद खुलासा, (फोटो साभार : X@nainitalpolice)
हल्द्वानी पुलिस ने महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का 22 दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में योगा सेंटर एकेडमी संचालक के छोटे भाई अभय को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया, कि हत्यारे के बड़े भाई से महिला योग ट्रेनर के अवैध संबंध थे, जिससे नाराज छोटे भाई ने महिला को मौत के घाट उतार दिया।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, कि 30 जुलाई को मुखानी के एक कमरे में ज्योति का शव मिला था। हत्या के मामले में मृतका की मां ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया, कि मृतका जिस योग सेंटर में काम कर रही थी, उसको दो भाई चलाते थे।
मुखानी में घटित सनसनीखेज योगा ट्रैनर हत्याकाण्ड का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।@uttarakhandcops@ANI@DIGKUMAUN #Uttarakhand #murdermystry pic.twitter.com/QcQAWqqF17
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) August 20, 2025
एसएसपी ने बताया, कि हत्यारोपी अभय कुमार उर्फ राजा गोल चौक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया, कि वो अपने बड़े भाई अजय के साथ मिलकर फिटनेस योग सेंटर नाम से एकेडमी चलाता था।। सेंटर में मैनेजमेंट के सारे काम ज्योति संभालती थी। ज्योति और अजय एक दूसरे को भाई- बहन की तरह मानते थे।
आरोपित ने बताया, कि इसी बीच ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए और अजय ने उसे खर्चा देना बंद कर दिया था। साथ ही उसको घर से भी निकाल दिया था। इसी बात को लेकर उसने ज्योति को ठिकाने लगाने की साजिश रची और 30 जुलाई को उसके कमरे में घुसकर दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अभय टैक्सी से बनबसा और वहां से नेपाल भाग गया। आरोपी जब वापस उत्तराखंड आया, तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपित को उधमसिंह नगर के नगला से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें, कि 31 जुलाई को 35 वर्षीय महिला योगा ट्रेनर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी और आखिरकार पुलिस ने 22 दिन बाद हत्यारोपी को पकड़ लिया।