
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल, (फोटो साभार : X@cricbuzz)
एशिया कप 2025 के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान चुना गया है। हैरान कर देने वाली बात ये रही, कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
मंगलवार (19 अगस्त 2025) को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की उपस्थिति में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ। इसके बाद BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर एशिया कप के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची सार्वजनिक की।
एशिया कप की टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप-कप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा रिंकू सिंह को जगह मिली है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
🚨 #TeamIndia's squad for the #AsiaCup 2025 🔽
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप टूर्नामेंट यूएई के अबूधाबी और दुबई में आयोजित किया जायेगा। भारत को T-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया 10 सितंबर को दुबई में यूनाइटेउ अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा।