
डॉक्टर घर पर करेंगे स्वास्थ्य परिक्षण, सांकेतिक चित्र
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार (18 अगस्त 2025) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने कहा, कि देहरादून के सभी सीएचओ को पॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग (POCT) टेस्ट मशीन दी गई है। जिसके जरिए 28 निशुल्क मेडिकल परिक्षण किये जा सकेंगे। ऐसे में गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार लोगों की निःशुल्क जांच करेगी। साथ ही रिपोर्ट भी मौके पर देगी। इस पहल से देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की जांच उनके घर पर ही संभव हो सकेगी।
बैठक के दौरान निर्णय लिया है, कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘पखवाड़ा’ सचालित किया जाएगा। 15 दिवसीय इस अभियान के तहत प्रदेश भर में करीब 225 स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा।
इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, शिक्षण संस्थान, एनजीओ समेत अन्य लोगों का सहयोग लिया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सीएमओ के स्तर पर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कि चिकित्सकों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाने पर भी काम किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया, कि हाल ही में 220 डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। जल्द ही 280 अन्य डॉक्टर्स को भी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में 2027 तक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा, क्योंकि इस बार करीब 400 मेडिकल स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन करने गए है। सरकार ने निर्णय लिया है, कि उत्तराखंड का जो भी छात्र पीजी करेगा, उसे 2 साल अनिवार्य रूप से राजकीय सेवा देनी होगी।