
चोर ने चुराई हुई स्कूटी वापस लौटाई, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
दुनिया भर में रोजाना चोरी की कई घटनाएं सामने आती है, लेकिन क्या आपने कभी चोर का हदय परिवर्तन होते हुए देखा है। दरअसल, नैनीताल जिले से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चोर ने खुद से चुराया हुआ माल वापस किया है।
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुकेश पाठक ने 17 अगस्त को अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी की थी। स्कूटी खड़ी करने के बाद मुकेश पाठक अपने घर में अंदर चले गए थे, लेकिन जब वो बाहर आए, तो देखा, कि स्कूटी गायब थी। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से मुकेश पाठक परेशान हो गए।
इसके बाद पीड़ित ने तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा था, कि एक संदिग्ध शख्स काफी देर तक इलाके में घूम रहा था और मौका देखकर स्कूटी चोरी कर ले गया।
लालकुआं में चोरों का आतंक, घर के आगे खाड़ी स्कूटी पर किया हाथ साफ
हल्दूचौड चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मोटाहल्दू चौराहा निवासी मुकेश पाठक के घर के आगे से दिनदहाड़े उनकी स्कूटी को चोर उड़ा ले गया जिसकी सूचना उन्होंने 112 के माध्यम से पुलिस को दे दी है आप सभी लोग सतर्क हो जाएं। pic.twitter.com/TC5yRsmIOB— Shiv Prasad Semwal (@shivpsemwal_rrp) August 17, 2025
पीड़ित की तहरीर के आधार पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी, कि इसी बीच 18 अगस्त को तड़के करीब 3.09 बजे चोर ने स्कूटी वहीं पर खड़ी कर दी, जहां से चुराई थी। चोर की ये हरकत भी सीसीटीवी में कैद हो गई। मुकेश पाठक ने जब सुबह घर के बाहर स्कूटी खड़ी देखी, तो उनकी भी खुशी की ठिकाना नहीं रहा।
लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया, कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस पता लगा रही है, कि चोर का स्कूटी चुराने के पीछे क्या मकसद था और स्कूटी चुराने वाला आरोपित युवक कौन है?