
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, (फोटो साभार : India Today)
बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में आज तड़के सुबह अज्ञात हमलावरों ने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की। बताया जा रहा है, कि जब एल्विश के घर पर फायरिंग हुई, उस दौरान वह भोपाल गए हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कि तीन नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए थे और एल्विश के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।
शुरुआती जाँच में सामने आया है, कि, हमलावरों ने करीब 12 से 15 राउंड गोलियाँ चलाईं, जिससे घर की खिड़कियों और दीवारों पर छेद हो गए। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, मगर उनका परिवार और केयरटेकर अंदर थे। पुलिस ने घटनास्थल से CCTV फुटेज भी बरामद किए गए हैं, जिसमें हमलावर स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया, कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए है। इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी।
.