
पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली, (चित्र साभार: X@OpIndia_in)
पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार एक गंभीर आपराधिक आरोप के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट दुनियाभर में शर्मसार हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर इंग्लैंड में रेप के आरोप लगने के बाद यूके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ए टीम यानी पाकिस्तान शाहीन इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। हैदर भी इसी टीम का हिस्सा थे। रेप का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर अली को बेकनहम मैदान से गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया था, लेकिन फिर जमानत पर रिहा कर दिया है।
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स के अनुसार, हैदर को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेला जा रहा था। बताया जा रहा है, कि यह पाकिस्तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्कार का मामला है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने सोमवार को बलात्कार की रिपोर्ट प्राप्त करने की पुष्टि की है।
Breaking: Pakistani cricketer Haider Ali has been arrested in the UK over r@pe allegations. He was taken into custody during a match at Beckenham ground on August 3. He has now been granted bail, but his passport remains seized by Greater Manchester Police. pic.twitter.com/fjrzYFM8za
— Meru (@MeruBhaiya) August 7, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उस समय की है, जब पाकिस्तान की ‘ए’ टीम ‘पाकिस्तान शाहीन’ इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। जहां उन्होंने 17 जुलाई से 6 अगस्त तक इंग्लैंड की ‘ए’ टीम से दो तीन दिवसीय मैच खेले, जो दोनों ड्रॉ रहे। जबकि तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला 2-1 से पाकिस्तान शाहीन ने अपने नाम कर ली थी।
बता दें, कि पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली ने 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उसने दो एकदिवसीय और 35 T-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। हैदर इससे पहले भी विवादों से घिर चुका हैं। इसमें 2021 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण निलंबन शामिल है।