
सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
बेंगलुरु में एक कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है, कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिदरी स्थित एक निजी कॉलेज की छात्रा के साथ दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने गलत काम को अंजाम दिया। पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में दो कॉलेज टीचर और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा को ब्लैकमेल करने और बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र और संदीप छात्रा के कॉलेज में फिजिक्स और बायोलॉजी के लेक्चरर है, जबकि तीसरा आरोपी अनूप उनका दोस्त है। अनूप एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और बेंगलुरु में रहता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी नरेंद्र मूडबिदरी स्थित के एक मशहूर कॉलेज में फिजिक्स का टीचर था। छात्रा नरेंद्र के संपर्क में तब आई जब वह अपनी सेकंड ईयर PU (प्री-यूनिवर्सिटी) की पढ़ाई कर रही थी। नरेंद्र ने छात्रा को पढ़ाई में मदद करने करने के नाम पर नोट्स और स्टडी मटेरियल देने की पेशकश की थी।
धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा के साथ व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार बात करनी शुरू कर दी। कुछ साल पहले लड़की ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली, तो वह बेंगलुरु वापस चली गई। पुलिस के अनुसार, कि एक बार जब वह शहर आई, तो नरेंद्र ने अनूप के कमरे पर ले जाकर छात्रा के साथ रेप किया। आरोपी शिक्षक नरेंद्र ने यह बात अपने दोस्त संदीप को भी बताई।
आरोप है, कि इसके बाद संदीप ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। उसने उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो जारी करने की धमकी देते हुए उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। वही तीसरे आरोपी अनूप ने पीड़िता को धमकाया, कि उसने कमरे में CCTV कैमरे लगाए हैं और वीडियो बनाए हैं और वह वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा, इसके बाद उसने भी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी मिलकर लड़की को लगातार परेशान कर रहे थे। जब तीनों आरोपियों का मानसिक उत्पीड़न असहनीय हो गया, तब जाकर लड़की ने अपने माता-पिता को बताया, कि उसके साथ क्या हो रहा है। माता-पिता ने राज्य महिला आयोग से मदद माँगी। आयोग ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।