
दून पुलिस ने 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 ढोंगी बाबाओं को पकड़ा, (फोटो साभार: etvbharat)
सनातन धर्म की आड़ में आमजन से ठगी, मतांतरण और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर समाज को गुमराह करने वाले फर्जी साधुओं के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
सीएम धामी के निर्देश पर शुरू हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के दूसरे दिन गुरुवार (10 जुलाई 2025) को दून पुलिस ने उत्तराखंड में घूम रहे दूसरे राज्यों के कई ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को भी दबोचा है। दून पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड में सबसे पहले दून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने धर्म का चोला ओढ़कर घूम रहे अन्य राज्यों के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओं को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को देहरादून एसएसपी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस टीम ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे संदिग्धों से पूछताछ की। इनमें से ज्यादातर लोग अपने संन्यास जीवन के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, न ही ये लोग आध्यात्मिक शिक्षा और ज्योतिष शास्त्र से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए।
इस पर एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद सभी व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेते हुए उन्हें 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। वहीं ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के दौरान पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक से एलआईयू और आईबी की टीमें पूछताछ कर रही है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया, “अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। सहसपुर क्षेत्र में बाबा के भेष में घूम रहा एक बांग्लादेशी नागरिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया है। उसके खिलाफ थाना सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
एसएसपी ने बताया, कि गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 20 से अधिक अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ढोंगी बाबाओं के खिलाफ दून पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
#ऑपरेशन_कालनेमि" के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता
बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, विदेशी अधिनियम में अभियोग किया पंजीकृत#मा0_मुख्यमंत्री_उत्तराखण्ड के निर्देशो पर प्रारम्भ ऑपरेशन कालनेमि" के तहत ढोंगी बाबाओं के विरूद्व की कार्यवाही pic.twitter.com/uZdcUkgd7X— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 11, 2025
बता दें, कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले भेषधारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया गया है। सीएम धामी ने कहा, कि आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे संदिग्धों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित करते हैं उनकी पहचान करने का आदेश दिया गया है। ये भेषधारी छद्म लोग स्थानीय लोगों को उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते है।
बता दें, कि उत्तराखंड में हाल ही ही में इस तरह के कई मामले सामने आये है, जिनमें असामाजिक तत्वों ने अपनी असली पहचान छुपाकर और साधु संतो का भेष धारण कर आमजन खासतौर पर महिलाओं को ठगा, साथ में मातंरण की कोशिशें भी की। साथ ही उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। सीएम धामी ने ऐसे कालनेमियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है।