
CM धामी के नेतृत्व में निकाली गई ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, (फोटो साभार: X/@OfficeofDhami)
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के सम्मान में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बुधवार (14 मई 2025) को देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में सीएम धामी समेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, मातृशक्ति और युवा वर्ग तिरंगे के साथ पद यात्रा में शामिल हुए।
‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऑपरेशन सिंदूर की विजय को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम धामी ने कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का आह्वान किया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता आतंक के खिलाफ प्रत्येक भारतवासी के अटूट संकल्प का प्रतीक है। भारत माता के हर वीर सपूत को नमन, जिनके साहस और बलिदान से देश सुरक्षित है।#OperationSindoor pic.twitter.com/aCs4V7yTqd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 14, 2025
सीएम धामी ने कहा, आप समस्त प्रदेशवासियों से आवाहन करता हूँ, कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इस ऐतिहासिक विजय को प्रत्येक वर्ष उत्सव के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक लोगों को हमारे वीर सैनिकों के साहस, पराक्रम और शौर्य से परिचित कराएं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देहरादून की सड़कों पर उमड़ा देशप्रेम का जनसमुद्र इस बात का प्रमाण है कि जब बात मातृभूमि की होती है तो सैन्यभूमि उत्तराखण्ड का हर नागरिक एकजुट खड़ा होता है।”
देहरादून की सड़कों पर उमड़ा देशप्रेम का जनसमुद्र इस बात का प्रमाण है कि जब बात मातृभूमि की होती है तो सैन्यभूमि उत्तराखण्ड का हर नागरिक एकजुट खड़ा होता है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सशक्त नेतृत्व एवं हमारे वीर जवानों के शौर्य से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित… pic.twitter.com/1IundF2SDA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 14, 2025
सीएम धामी ने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व एवं हमारे वीर जवानों के शौर्य से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आतंकवाद और आतंकिस्तान के विरुद्ध यह लड़ाई केवल सेना और सरकार की नहीं बल्कि हम सबकी है।”
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा, कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
सीएम धामी ने कहा, कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। सीएम ने कहा, कि उत्तराखंड वीर भूमि है। यहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से आह्वान किया, कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बृज भूषण गैरोला, भरत चौधरी, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद तरुण विजय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, दर्जाधारी रजनी रावत, डॉ. देवेंद्र भसीन, श्याम अग्रवाल उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के चार चरणों में देहरादून के बाद महत्वपूर्ण केंद्रों पर 15 मई, जिला केंद्रों पर 16 व 17 मई और विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, कस्बे और बड़े गांवों में 18 से 23 मई तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।