पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। गुरुवार (8 अगस्त 2024) को भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल की पेरिस ओलंपिक गाँव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें, कि पेरिस ओलंपिक में अंतिम पंघाल बुधवार (7 अगस्त) को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में उतरी थी।
दरअसल, 7 अगस्त को रेसलर अंतिम पंघाल को ओलंपिक में डेब्यू मैच में मिली हार के बाद वह अपने निजी कोच और स्पैरिंग पार्टनर से मिलने गई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन निशा से कहा था, कि वह उनका एक्रिडिटेशन कार्ड का उपयोग करके पेरिस गेम्स विलेज से अपना सामान ले आए।
BREAKING NEWS 🚨 Indian Wrestler Antim Panghal and team to be deported from Paris for disciplinary breach.
Antim asked her sister & handed over the accreditation to collect her belongings from the Games Village.
Although her sister managed to enter, she was caught by the… pic.twitter.com/cLimCm2tmj
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 7, 2024
निशा जिस समय अपना सामान लेने जा रही थी। उस समय उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। उन्हें इस अपराध के लिए कुछ देर हिरासत में भी रखा गया। बाद में आईओए के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालाँकि इस हरकत के लिए IOA ने अंतिम पंघाल से कहा, कि वह अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ें।
बता दें, कि अंतिम पंघाल वही पहलवान है, जिनके कारण विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्ग की कुश्ती में उतरना पड़ा था, क्योंकि इस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण पहले ही प्रवेश मिल गया था। विनेश ने इसके बाद अपना वजन 50 किलो के खेल के लिए तैयार किया और पेरिस ओलंपिक में गईं।
एशियन गेम्स में चयन से पहले अंतिम पंघाल का विनेश फोगाट के साथ सामना हुआ था। उस वक्त अंतिम पंघाल को नेशनल ट्रायल जीतने के बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया था। जबकि उनके स्थान पर विनेश फोगाट को बिना ट्रायल ही एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दी गई थी।
इस फैसले के खिलाफ अंतिम पंघाल हाई कोर्ट भी गईं थी। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही थी। वहीं विनेश फोगाट ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कुश्ती संघ ने अंतिम पंघाल का नाम एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था।
भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। अंतिम पंघाल ने दो बार की यूरोपियन चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को हराकर यह जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही उन्होंने तभी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया था। बता दें, कि वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान थी।