
देहरादून में हुई भारी बारिश
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज ने करवट बदली है और पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाको में बादल मंडरा रहे है। कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। देहरादून समेत आसपास के इलाको में आज सुबह झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश व तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है, 18 जून तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड के मैदानी इलाको में एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन आज बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।
बता दें, कि मौसम विभाग ने 12 जून के आसपास उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की थी। इसी क्रम में मानसून का सीजन धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है। 17 जून तक कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।