
उत्तरकाशी में थूक जिहाद, हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, (फोटो साभार: सोशल मीडिया)
देवभूमि में ‘थूक जिहाद’ के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। ताजा प्रकरण में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय स्थित एक रेस्टोरेंट में युवक के रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। पुलिस चौकी के सामने स्थित जायका रेस्टोरेंट को मुस्लिम युवक द्वारा संचालित किया जा रहा है। घटना के विरोध में हिंदू संगठनो ने बाजार में दुकाने बंद कराई और प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर रोटी पर थूकने का घिनौना वीडियो वायरल होते ही उत्तरकाशी में बवाल हो गया। रोटी में थूक मिलाने जैसी घृणित हरकत की जानकारी मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराते हुए हनुमान चौक पर प्रदर्शन किया।
हिंदू संगठनो ने घटना को अंजाम देने वाले युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामलें के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ 63/2025 धारा 196 (1) (B) और 274 BNS की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है, कि रेस्टोरेंट संचालक ने स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया था।
उत्तरकाशी पुलिस चौकी के सामने स्थित “ZAIKA RESTAURANT” नामक प्रतिष्ठान, जिसे विशेष समुदाय द्वारा संचालित किया जा रहा था, में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जानकारी के अनुसार, वहां कार्यरत स्टाफ सदस्यों का पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया गया था, तथा रसोई में रोटी में थूक मिलाने जैसी… pic.twitter.com/xnYkocxj0c
— bhUpi Panwar (@askbhupi) October 16, 2025
इस घटना से शहर में तनाव फैला हुआ है। एहतियात के तौर पर जिले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं थूक जिहाद के मामले सहित शहर में कानून व्यवस्था को लेकर शाम को पांच बजे कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस व प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई गयी है, जिसमें हिंदू संगठन, व्यापारी समेत अन्य शामिल होंगे।
बता दें, कि अक्टूबर 2024 में मुख्यमंत्री धामी ने खाने-पीने की वस्तुओं को दूषित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस तरह के मामलों को लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे। सीएम धामी स्पष्ट तौर पर कह चुके है, कि देवभूमि में जिहाद करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।