उत्तराखंड में मई के महीने में झुलसाने वाली गर्मी के बाद जून के पहले सप्ताह में मौसम ने थोड़ी राहत दी है। बुधवार को वर्षा से देहरादून समेत आस-पास के इलाको का मौसम सुहावना हो गया है। बीते दो दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच बुधवार की शाम को माैसम के मिजाज ने अचानक करवट बदली और देहरादून समेत आस-पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई।
मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी इलाको में कई स्थानों पर बादल मंडराने के साथ वर्षा हुई। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने से गर्मी से निजात मिली। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है।
बुधवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से चटख धूप खिली रही। हालांकि, शाम के वक्त बादलों की आंख-मिचौनी शुरू हो गई और तेज आंधी तूफान के बाद आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की तेज बौछारें पड़ी। जिसके बाद देहरादून में पड़ रही भीषण गर्मी से फौरी राहत मिली।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 5 जून से लेकर 6 जून तक राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कहीं-कहीं झक्कड़ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना हो सकती है। वहीं 7 जून से लेकर 9 जून तक राज्य में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है।
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 05.06.2024 pic.twitter.com/7eobB4JXtx
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 5, 2024
वहीं, कर्णप्रयाग में आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया। आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए और कई मकानों की छतें उड़ गईं। मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने से गर्मी से राहत मिल सकती है।

