
प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर सोमवार तक रोक लगा दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 03.03.2025 pic.twitter.com/RFTuqSnWfn
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) March 3, 2025
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं सोमवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल छाए रहे और हल्की हवाएं भी चलती रही।
वहीं, बीते रविवार को धूप खिलने से ठंड से राहत मिली और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री की कमी के साथ 10.1 डिग्री दर्ज किया गया।