दिल्ली धमाके के बाद राज्य में हाई अलर्ट, (फोटो साभार : X@uttarakhandcops)
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम करीब सात बजे एक कार में धमाका हुआ है। धमाके के बाद मौके पर मौजूद कई कारों ने आग पकड़ ली। इस विस्फोट में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है. जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे है। वहीं दिल्ली धमाके के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
इसी क्रम में उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी वी मुरुगेशन के मुताबिक, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किये गए है। वहीं बॉर्डर इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां द्वारा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने बताया, दिल्ली धमाके की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उत्तराखंड पुलिस में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया, कि वायरलेस पर ही सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी बॉर्डर एरिया को सीलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में हाई अलर्ट जारी।
सभी जनपदों में सुरक्षा दृष्टि से
अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, आदि पर सघन चेकिंग के निर्देश। pic.twitter.com/Tv0jUXLMFW— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 10, 2025
डीजीपी उत्तराखंड ने बताया, कि उत्तराखंड पुलिस हेडक्वार्टर में मौजूद पुलिस कंट्रोल रूम से सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खासतौर पर देहरादून के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया, कि पुलिस की चेकिंग टीम रेलवे स्टेशन, मॉल और सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है।

