प्रतीकात्मक चित्र, (फोटो साभार: freepik.com)
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा परिषद का कहना है, कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल के 112679 और इंटरमीडिएट के 103442 परीक्षार्थी विभिन्न जिलों में बने 1261 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
बोर्ड परीक्षा के संबंध में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया, कि परीक्षा के लिए 50 एकल और 1211 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 29 और इंटरमीडिएट में 45 प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें 24 नए केंद्र शामिल हैं जबकि 156 केंद्र संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील हैं।
परीक्षा केंद्रों की ओर से लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केंद्रों पर जमा किया जाएगा। वहीं परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए 156 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए है। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में हरिद्वार में 4, पिथौरागढ़ में एक और अल्मोड़ा में एक केंद्र शामिल है।
परिषद सचिव ने बताया, कि परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए सख्त इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा दूरस्थ और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा।
वहीं बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जबकि मुख्य लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी।
