CM धामी ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद अधिकारियों को दिए निर्देश
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सक्रिय हो गए है।
सीएम धामी ने दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना को बेहद दुखद बताया है। साथ ही इसमें हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है।
दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
इस घटना के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 10, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना के मद्देनजर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को पुलिस को हाई अलर्ट पर रखने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा, कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को देने और उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ ही सभी जिलों में चीता मोबाइल यूनिट्स और गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया है। ये टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सघन तलाशी और चेकिंग अभियान चला रही हैं।

