विधायक पुत्र पर हमले के मामले में साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार, (फोटो साभार : X@UdhamSNagarPol)
पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पार्षद पुत्र पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीती रविवार रात हुए हमले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है, कि विधायक के बेटे सौरभ राज बेहड़ ने ही खुद पर हमला करवाया था और इसके लिए उसने हमलावरोें को 1500 रुपये भी दिए थे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया, कि रविवार शाम को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और एलाइंस निवासी आवास विकास पार्षद सौरभ बेहड़ पूर्व में हुए विवाद मामले में पंचायत के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनकी स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया, साथ ही उनकी पिटाई भी कर दी।
एसएसपी ने बताया, कि इस घटना में विधायक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उक्त प्रकरण में पुलिस की आठ टीमें अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में बीते बुधवार रात पुलिस टीम सिडकुल रोड पर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को देखकर बिना नंबर प्लेट बाइक सवार युवक भागने लगे।
🛑 SSP मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख—पार्षद द्वारा खुद पर हमला कराने की साजिश का हुआ पर्दाफाश।
➡️ अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावर व साजिशकर्ता गिरफ्तार #UKPoliceStrikeOnCrime #udhamsinghnagarpolice pic.twitter.com/rNXxv9i4xv
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) January 22, 2026
संदेह होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम घासमंडी आदर्श कालोनी वार्ड 36 निवासी वंश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह, बादशाह पुत्र एनुल हक और नारायण कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक सिंह पुत्र शेर सिंह बताया। तलाशी में वंश के पास से एक तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया, कि बादशाह के पास से एक तमंचा 315 बरामद हुआ। जबकि दीपक सिंह के पास से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने बताया, कि इंदर ने उन्हें काल कर बुलाया था। इस दौरान उसने कहा, कि सौरभ राज बेहड़ पर हमला करना है। यह सुनकर उन्होंने हमले से इंकार कर दिया।
हालांकि बाद में इंदर नारंग ने जब यह बताया, कि हमला करने के लिए खुद सौरभ ने कहा है। जिसके बाद तीनों ही हमला करने के लिए तैयार हो गए और इंदर के बताये स्थान पर पहुंचे और उस पर हमला किया। बता दें, कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ पर बीते दिनों कथित रूप से जानलेवा हमला हुआ था।
विधायक पुत्र ने आरोप लगाया था, कि अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला किया। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस घटना के बाद सड़क से लेकर सियासत तक हड़कंप मचा हुआ था। उधर, पुलिस की जांच के बाद हकीकत कुछ और ही निकली, तो लोग भी अचंभित रह गए।
