भराड़ीसैंण विधानसभा भवन,
उत्तराखंड बजट सत्र 2026 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है, कि उत्तराखंड बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा।
बजट सत्र को लेकर मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था, ऐसे में राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, अभी विधानसभा बजट सत्र के तिथियों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन स्थान तय हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, कि पिछले साल भी उन्होंने बजट सत्र गैरसैंण में ही प्रस्तावित किया था, लेकिन उस समय भराड़ीसैंण विधानसभा के अंदर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था, इसीलिए मजबूरी में वहां सत्र आहूत नहीं हो पाया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भी स्थिति स्पष्ट की गई थी, लेकिन इस वर्ष सरकार पहले से ही तैयार है, कि उत्तराखंड का बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत किया जाएगा।
बजट सत्र 2026 के आयोजन के संबंध वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया, कि वित्त विभाग द्वारा एक माह पूर्व सभी विभागों को सूचना दे दी थी, कि आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अपनी मांगों की सूचना ऑनलाइन वित्त विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी, ऐसे में सभी विभागों की ओर से वित्त विभाग की पोर्टल पर सूचनाओं उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही अब पोर्टल को बंद कर दिया गया है।
वित्त सचिव ने बताया, कि वर्तमान समय में विभागों द्वारा प्राप्त मांगों की सूचनाओं का परीक्षण किया जा चुका है। सभी विभागों के साथ एक-एक करके बजट संबंधी चर्चाएं चल रही है। उन्होंने बताया, कि विभागों के साथ बजट संबंधित चर्चाएं इसलिए जरूरी होती है, ताकि विभाग की प्राथमिकताओं को समझते हुए बजट को समाहित किया जाए।
इसके साथ ही विभागों के साथ एक-एक कर बजट पर होने वाले चर्चा का कार्यक्रम लगभग एक महीना तक चलेगा। वित्त सचिव ने बताया, कि कि एक फरवरी को भारत सरकार के स्तर से आम बजट पेश किया जाना है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा पेश होने वाला बजट राज्य के लिए भी खास होता है। यही वजह है, कि राज्य में विधानसभा बजट सत्र से पहले आम बजट का अध्ययन किया जाता है।
