
मनीष बनकर हिंदू युवती से शादी करने वाला मोनिश गिरफ्तार, (चित्र साभार : X@UdhamSNagarPol)
शादी डॉट कॉम पर मनीष चौधरी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती से विवाह करने के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव के आरोप में नानकमत्ता पुलिस ने मुस्लिम युवक मोनिश को गिरफ्तार किया है। आरोप है, कि मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से निकाह कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी, कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया, कि आरोपी मोनिश उर्फ मनीष चौधरी ने स्वयं को हिन्दू बता कर शादी डॉट कॉम में अपनी फेक प्रोफाइल बनाई थी। बातचीत के बाद उसका विवाह 11 दिसंबर 2024 को नानकमत्ता में मनीष चौधरी से हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ।
पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी और उसका परिवार ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण लाने का दवाब बनाने लगा। पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया, तो मोनिश और उसके परिवारवालों ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया।
आरोप है, कि पीड़िता के शुद्ध शाकाहारी होने के बावजूद आरोपी और उसके परिजनों द्वारा उसे जबरन मांस खिलाने का प्रयास किया। 21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की शादी
दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह ।#UKPoliceStrikeOnCrime #udhamsinghnagarpolice pic.twitter.com/WjuHCNOBBR— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) September 6, 2025
घर से निकाले जाने के कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला, कि उसके पति मनीष चौधरी का असली नाम मोनिश पुत्र इरशाद अहमद है और आरोपी और उसका परिवार मुस्लिम हैं। जांच में ये जानकारी भी सामने आई, कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से निकाह कर चुका है। जब पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से साफ इंकार कर दिया, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़िता की शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए शनिवार 6 सितंबर को आरोपी मोनिश को दिनेशपुर थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया, कि उसने मनीष चौधरी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी।