
सांकेतिक चित्र
यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इससे पहले मामले में हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की लापरवाही सामने आई थी। पेपर लीक मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्य आरोपित खालिद द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र को हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया है।
इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गलत नियत से पेपर लीक में भूमिका निभाने को लेकर प्राथमिक दृष्ट्या आरोपी पाया गया है। इसके अलावा हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात रहे दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्रीमती सुमन, असिस्टेंट प्रोफेसर-इतिहास, राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा, नई टिहरी के निलंबन का आदेश जारी। pic.twitter.com/iPYuVGUjnR
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 25, 2025
जानकारी के अनुसार, निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी का नाम शामिल है। दोनों पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता न बरतने के गंभीर आरोप है। एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश पारित किया है।
एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट कहा, कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी अगर अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं रहेंगे तो सीधे तौर पर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
वहीं इससे पहले प्रदेश सरकार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को निलंबित करने के निर्देश भी जारी कर दिए है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में निलंबन से जुड़ा आदेश जारी किया है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है, कि जिस तरह से पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर गया उससे स्पष्ट है, कि परियोजना निदेशक अपनी जिम्मेदारी निभाने में कामयाब नहीं रहे।
UKSSSC पेपर की फोटो बाहर आने के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित, आयुक्त कार्यालय पौड़ी रहेंगे संबद्ध। परीक्षा के दौरान बरती है लापरवाही के चलते की गई कार्रवाई। pic.twitter.com/pSX3QfVScJ
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 25, 2025
बता दें, कि रविवार, 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी। हुई थी। भर्ती परीक्षा में हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र के तीन पेज लीक हुए थे। इस मामले में जहां पहले ही परीक्षा केंद्र में निगरानी के रूप में लापरवाही बरतने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित किया जा चुका है तो वहीं अब मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन राजकीय महाविद्यालय अगरौड़ा टिहरी गढ़वाल में इतिहास की प्रोफेसर है। परीक्षा केंद्र से खालिद नाम के युवक ने प्रश्न पत्र की फोटो परीक्षा केंद्र से बाहर भेजी थी और इसके बाद यह फोटो असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजी गई थी। इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के खिलाफ रायपुर में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।