
IPS अधिकारी रचिता जुयाल, (फोटो साभार : जागरण)
उत्तराखंड में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल का त्याग पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर कर लिया गया है। उत्तराखंड कैडर 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी लगाई थी। रचिता जुयाल वर्तमान में सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक पद का दायित्व संभाल रही थी।
रचिता जुयाल ने लगभग तीन माह पूर्व जून में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वीआरएस के लिए आवेदन भेजा था। इसी क्रम में वर्तमान में एसपी विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रचिता जुयाल का इस्तीफा तमाम औपचारिकताओं के पूरा होने बाद मंजूर कर लिया गया। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के एडीसी का भी दायित्व निभाया। यहां से वह इंटेलीजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही।
कुछ महीनों पहले अचानक सोशल मीडिया पर रचिता जुयाल द्वारा सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन खासा चर्चाओं में रहा। वीआरएस के पीछे उन्होंने निजी एवं पारिवारिक कारण बताए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि निजी क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए रचिता ने सरकारी सेवा छोड़ने का फैसला लिया है।