उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में CM धामी का संबोधन
राज्य स्थापाना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर है। FRI में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को श्री केदारनाथ धाम जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ की प्रतिकृति भेंट की। साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध हस्तकला परंपरा के प्रतीक बुनकरों द्वारा बुनी तस्वीर भी भेंट की।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया, कि यह चित्र नए भारत के शिल्पकारों की उस सृजनशीलता और समर्पण का प्रतीक है, जो आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी के इसी स्नेहपूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन से उत्तराखंड कठिनाईयों से उबरकर एक नई शक्ति, नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आज आगे बढ़ रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।#UttarakhandAt25WithPMModi@narendramodi pic.twitter.com/iG3JwnuDxj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 9, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन की शुरुआत देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों के साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ की।
सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक अस्मिता, पारंपरिक पहचान और डेमोग्राफिक संतुलन को संरक्षित रखने के लिए भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, मदरसा बोर्ड की समाप्ति जैसे कार्यों से उत्तराखण्ड एक समरस समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर है।”
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, उत्तराखंड आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड सरकार केंद्र की मदद से प्रदेश में विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। पीएम मोदी के दिशा निर्देशन प्रदेश में काम हो रहा है। केदारनाथ त्रासदी, सिलक्यारा टनल हादसा, जोशीमठ भू धंसाव हर प्राकृतिक आपदा में पीएम मोदी ने साथ दिया है।
सीएम धामी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में असंभव लगने वाले कार्य भी संभव हुए हैं। आप उस प्रकाश पुंज के समान हैं जिसकी आभा से संपूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। आप के सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन के जहरीले जबड़े को निकाल कर यह बात स्पष्ट कर दिया है।”
"आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में असंभव लगने वाले कार्य भी संभव हुए हैं। आप उस प्रकाश पुंज के समान हैं जिसकी आभा से संपूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। आप के सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन के जहरीले जबड़े को निकाल कर यह बात स्पष्ट कर दिया… pic.twitter.com/CXVuGOs32b
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 9, 2025
सीएम धामी ने कहा, पीएम मोदी ने हमेशा ही संवेदनशीलता के साथ उत्तराखंड का साथ दिया है। वे हमेशा ही हमें प्रोत्साहित करते है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखण्ड कठिनाइयों से ऊबरकर नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है।

