
CM धामी ने आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली, (फोटो साभार: X@DIPR_UK)
देवभूमि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार की दोपहर को बादल फटने की घटना से भीषण नुकसान हुआ है। वहीं धराली आपदा के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति की जानकारी ली एवं प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी के निर्देशानुसार उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
LIVE: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून से धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए
https://t.co/pplCCln5nj— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
सीएम धामी द्वारा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, आवश्यक चिकित्सा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने, घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने सहित उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने हेतु प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, कि सभी संबंधित हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहें। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा ना करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बता दें, कि सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद धराली आपदा को लेकर तीन आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य, जिला प्रशासन से संपर्क के लिए तीन अधिकारियों की तैनाती की गई है।
वहीं मौसम विभाग ने जनपद अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर जानकी चट्टी, पुलम सुमड़ा, पुरोला, बाराहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बदरीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर खटीमा, जसपुर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा/बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना जताई है।