नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए CM धामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में गुरुवार (20 नवंबर 2025) को पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि बिहार और उत्तराखंड के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया, कि नई सरकार के नेतृत्व में बिहार राज्य नई ऊर्जा और संकल्प के साथ विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
पटना के गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/cJxRzlCsBJ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 20, 2025
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने देश भर से पहुंचे विभिन्न राज्यों के गणमान्य नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की और उनसे राष्ट्रीय विकास, सुशासन तथा समन्वित प्रगतिशील नीतियों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने बिहार के जनता जनार्दन के उज्ज्वल भविष्य, राज्य की निरंतर प्रगति और नवगठित सरकार के सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की।
बता दें, कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी भाजपा के स्टार प्रचारक थे। चुनाव के दौरान उन्होंने बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो, जनसंपर्क के साथ ही सभाओं को संबोधित किया था। सीएम धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान समान नागरिक संहिता, लव जिहाद और युवा रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था।

