
(चित्र साभार- अमर उजाला)
उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा को लेकर सरकार से लेकर तमाम एजेंसियां और सेना पूरी तरह से ग्राउंड जीरो पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं। आपदाग्रस्त धराली में जिंदगी की तलाश में मानव शक्ति के साथ ही मशीन, तकनीक, हवाई सेवा के जरिये साझा रणनीति की दिशा में रेस्क्यू का महाअभियान पूरे जोरो से चलाया जा रहा है।
उत्तरकाशी त्रासदी पर जहां हर कोई दुखी और स्तब्ध है वहीं सोशल मीडिया में समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर गलत व भ्रामक पोस्ट थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा भारतीय सेना के जवानों के प्रति भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिससे नाराज विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक विवादित पोस्ट को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने कोतवाली उत्तरकाशी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, गत दिनों उत्तरकाशी पुलिस ने आपदा को लेकर गलत व भ्रामक पोस्ट करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन अनर्गल, असत्य व तथ्यहीन पोस्ट डालने के मामले नहीं थम रहे है।
फेसबुक पेज Pahadi UK 10 uki पर "उत्तरकाशी आपदा में 700 लोगों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि" से सम्बंधित असत्य, निराधार व भ्रामक तथ्यों की पोस्ट प्रसारित करने पर उक्त फेसबुक पेज के अज्ञात यूजर के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर FIR दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है।https://t.co/a2YCGkbzj6 pic.twitter.com/liMegcLS3p
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 8, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरकाशी के धराली में आई प्राकृतिक आपदा पर फेसबुक पर धर्म विरोधी एवं वैमनस्यता फैलाने वाली पोस्ट और टिप्पणी करने पर मुस्लिम समुदाय के चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विक्की टम्टा ने बताया, कि पांच अगस्त को धराली में प्राकृतिक आपदा आने के बाद अली सोहराब ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो अपलोड की।
जिसमें आपदा आने से पहले और आपदा आने के बाद के दो चित्रों को जोड़कर ऊपर-नीचे पोस्ट किया गया। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, कि उत्तराखंड के धराली गांव में तबाही, कुदरत का बुलडोजर। पोस्ट पर दानिश मलिक ने टिप्पणी की है, कि मस्जिद, मजार, मदरसे गिराना बंद करो।
इसी तरह अहमद अंसारी व शेरा मिथु ने भी समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टिप्पणी की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया, कि आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।