अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, कि जब उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो वह मजहबी नारे लगाने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार (10 जनवरी 2025) सुबह घटित हुई है। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं का कहना है, कि कश्मीरी वेशभूषा पहले संदिग्ध ने राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास किया। पकड़े गए शख्स का नाम अब अहमद शेख है और वह कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। फिलहाल, संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, कि वह अयोध्या क्यों आया था। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने भी पूरे घटनाक्रम पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था की की स्थिति उत्पन्न न हो।
