सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गैंगरेप में एक स्थानीय पत्रकार और एक सब इंसपेक्टर की संलिप्तता सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता सोमवार (5 जनवरी 2026) की रात लगभग 10 बजे घर से बाहर निकली थी, तभी एक SUV में सवार दो लोग उसे जबरन अपने साथ उठा ले गए। पीड़िता ने बताया, कि गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। आरोपित पीड़िता को सचेंडी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर ले गए, जहाँ करीब दो घंटे तक कार के भीतर नाबालिग का बारी-बारी से रेप किया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित पीड़िता को बेहोशी की हालत में उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोप है, कि स्थानीय पुलिस चौकी ने इस घटना पर कोई संज्ञान नहीं लिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है, कि जब उन्होंने बताया, कि एक आरोपित पुलिसकर्मी है, तो वे वहाँ से लौट गए।
घटना के अगले दिन मंगलवार (6 जनवरी 2026) को पीड़िता के परिजनों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने के बाद अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और POCSO एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में आरोपित सब इंसपेक्टर अमित मौर्या फरार चल रहा है। वहीं स्थानीय पत्रकार शिवबरन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
