
(फोटो साभार: @Prakharshri78/vinus)
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पूरे देश का हिलाकर रख दिया है। हत्या में शामिल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है। आरोपियों ने कहा, कि हत्याकांड के समय सोनम रघुवंशी भी वहां मौजूद थी। सोनम अपने पति राजा को मरते हुए देख रही थी। इसके बाद आरोपियों ने राजा का शव गहरी खाई फेंक दिया।
पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई मुख्य आरोपित सोनम और उसके साथ अपराध में शामिल अन्य आरोपियों को मेघालय पुलिस शिलांग लेकर गई है। पुलिस इस मामले में लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, राजा रघुवंशी हत्या मामले के चारों आरोपियों ने मर्डर में खुद की संलिप्तता स्वीकार की है।
वहीं राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने दावा किया है, कि सोनम रघुवंशी ने बॉलीवुड फिल्म ‘हमराज’ से प्रेरित होकर इस हत्याकांड की साजिश रची। बता दें, कि वर्ष 2002 में रिलीज हुई ‘हमराज’ फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल ने मुख्य किरदार निभाए थे।
राजा के भाई ने कहा, कि हनीमून पर शिलांग जाने से पहले सोनम ने पति राजा का वजन कराया था और खुद का वजन भी किया था। सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था। राजा का वजन 65 किलो ग्राम था। भाई ने आरोप लगाया, कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई में फेंक सकती है या नहीं। उसने ‘हमराज’ फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाया था।
राजा के भाई ने दावा किया है, कि सोनम ने उसी तरह कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, जैसे ‘हमराज’ फिल्म में दिया गया था। सोनम ने राजा को एक हजार फीट गहरी खाई में फेंका था, लेकिन वह 200 फीट गहरी खाई पर जाकर फंस गया। बता दें कि मेघालय पुलिस ने इस मामले की जाँच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया था। पुलिस अब क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की प्लानिंग कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि राजा रघुवंशी मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने जब सोनम को सबूत दिखाए तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि राजा की हत्या में शामिल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है, कि सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी को इस कदर मारने के लिए बेताब थी, कि उसके पास दूसरा प्लान भी तैयार था। सोनम ने बताया, कि अगर सुपारी किलर विशाल, आनंद और आकाश राजा की हत्या करने में नाकाम होते, तो सोनम अपने पति राजा को खुद पहाड़ी से धक्का दे देती।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की शक की सुई सोनम की तरफ उस वक्त भी घूमी, जब पुलिस ने देखा, कि हनीमून पर गई सोनम ने सोशल मीडिया पर एक भी फोटो पोस्ट नहीं की है। हालांकि, इससे भी बड़ी बात यह थी, कि 23 मई को दोपहर करीब 2:15 बजे राजा के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें लिखा था कि सात जन्मों का साथ है। यह पोस्ट उस वक्त पोस्ट की गई जब राजा की हत्या हो चुकी थी।