उत्तराखंड धार्मिक नगरी ऋषिकेश के नव निर्मित रेलवे स्टेशन से आने वाले दिनों में यात्री ऋषिकेश से बनारस की यात्रा का भी सफर तय कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार अधिक दूरी की हावड़ा एवं जनता एक्सप्रेस का संचालन भी यही से होगा। अभी तक यह रेलवे सुविधा नियमित रूप से हरिद्वार से संचालित होती है।
ऋषिकेश से बनारस के बीच के लिए काफी वक्त से रेल यात्रा की सुविधा मांग की जा रही थी। परन्तु अन्य कारणवश यह रेलवे सेवा का निर्णय नहीं हो सका। फिलहाल उक्त रेल सेवाओं की सुविधा प्रारम्भ होने से ऋषिकेश और बनारस के बीच रेल यात्रा के जरिये आवागमन कर सकेंगे।
धार्मिक नगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से हफ्ते में एक दिवस पर जम्मू-तवी के लिए रेल चलाने की योजना है। वर्तमान समय में यह रेल सेवा हरिद्वार से हफ्ते में एक दिन के लिए चलती है। इस रेलवे सेवा की सुविधा का लाभ सहारनपुर, अंबाला, पठानकोट, जम्मू, कटरा के यात्रियों को मिलेगा।
ऋषिकेश स्थित हरिद्वार बाईपास सड़क पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल महा परियोजना के अंतर्गत नए रेलवे स्टेशन के बनने के पश्चायत ही यात्रियों को ऋषिकेश एवं बनारस के मध्य रेल सेवा का उपहार मिलेगा। स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह परमार द्वारा कहा गया कि हावड़ा एवं जनता एक्सप्रेस बनारस को धार्मिक नगरी रेलवे स्टेशन से संचालित करने की योजना है।