
सांकेतिक चित्र, (फोटो साभार: canva.com)
मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 40 वर्षीय शिक्षिका पर 16 वर्षीय छात्र का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है, कि शिक्षिका पिछले एक साल से नाबालिग का यौन उत्पीड़न कर रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षिका जब कभी छात्र से मिलती, तो उसे नशा करने पर मजबूर कर देती थी और फिर छात्र का यौन उत्पीड़न करती। ये सिलसिला लगातार एक साल तक चलता रहा। इसके बाद छात्र डिप्रेशन में रहने लगा। छात्र के बर्ताव में बदलाव देख परिजनों ने उससे पूछना शुरू किया। तब जाकर पीड़ित छात्र ने माता-पिता को सारी सच्चाई बताई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका है। वर्ष 2023 में स्कूल के वार्षिक समारोह में शिक्षिका डांस की तैयारियों के दौरान छात्र की तरफ आकर्षित हुई। फिर जनवरी 2024 में प्रेम-संबंध का प्रस्ताव रखा। हालांकि छात्र ने इससे इंकार कर दिया था, लेकिन पीड़ित छात्र के दोस्त ने उसे समझाया, कि ज्यादा उम्र की महिलाओं के साथ रिलेशनशिप अब आम बात हो चुकी है।
ऐसे में दोस्त की बात मानकर छात्र शिक्षिका से मिलने के लिए तैयार हो गया। छात्र के परिजनों ने बताया, कि एक बार टीचर छात्र को कार में घुमाने ले गई, जहाँ उसका यौन शोषण किया। इससे छात्र डिप्रेशन में रहने लगा, तो टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दीं। इसके बाद साल 2024 में छात्र की बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूल छुड़वा दिया, लेकिन टीचर ने छात्र का पीछा नहीं छोड़ा।
इसके बाद परिजनों ने मजबूर होकर इस मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया, कि महिला टीचर शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पीड़ित 11वीं कक्षा का छात्र है और उसकी उम्र 16 साल है। पुलिस ने आरोपी टीचर समेत छात्र को बहकाने वाली दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।