तमिलनाडु राज्य से हृदय विदारक घटना की खबर समाने आ रही है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल फ़ोन में अचानक विस्फोट होने से से माँ समेत दो बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी है।
तमिलनाडु के करूर इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी का मोबाइल फ़ोन चार्जिंग पर लगा हुआ था और वह महिला चार्जिंग लगे फोन पर बात कर रही थी। बातचीत समाप्त होने के बाद कॉल को काटने के दौरान यह हादसा हो गया और कॉल को डिस्कनेक्ट करते ही मोबाइल में विस्फोट हो गया।
मोबाइल फ़ोन के फटने की घटना से गृहणी मुथूलक्ष्मी के घर में आग लग गयी। जिसमे सबसे पहले महिला आग में झुलस गईं और इस दुर्घटना के वक्त घर में मौजूद 3 वर्षीय रणजीत और 2 वर्षीय दक्षित भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन फानन ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। परन्तु दुखद रूप से अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
मुथूलक्ष्मी का विवाह छह साल पहले बालकृष्ण नामक व्यक्ति से हुआ था और दोनों पिछले कुछ वर्षो से करूर में फ़ूड स्टॉल चलाते थे। परन्तु बढते कर्ज के बोझ से बालकृष्ण ने परिवार को अकेला छोड़ दिया था।
पति बालकृष्ण के घर छोड़ने के बाद परिवार की जिमेदारियो का भार मुथूलक्ष्मी उठा रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण काल में महिला की आमदनी घट गई थी और परिवार के माली हालत ख़राब हो गए थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्जिंग के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए जाए जिससे आप किसी दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते हैं।
- अपने फोन को ज्वलनशील पदार्थों जैसे कपड़ों, कॉटन या बेड से दूर रखें।
- फोन की बैटरी रिप्लेस करवाते वक्त हमेशा फोन की ऑरिजनल बैटरी ही लगवाएं। कभी भी सस्ती और बेकार गुणवत्ता वाली बैटरी फोन में प्रयोग ना करें।
- फ़ोन को तकिए के नीचे रखकर सोना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इस कारण डिवाइस का तापमान तो बढ़ता ही है साथ ही डिवाइस पर अनावश्यक प्रेशर भी पड़ता है।
- अधिकतर लगातार फ़ोन को प्रयोग करने से डिवाइस गर्म हो जाता है ऐसे में फोन को थोड़ी देर सामान्य हो जाने दें। फ़ोन गर्म होने पर उसे प्रयोग में ना लाये।
- अधिकांश देखा गया है कि कई लोग फ़ोन को रातभर के लिए चार्जिंग पर लगा देते है इस प्रकार का जोखिम कतई ना ले। यह फोन और बैटरी दोनों के लिए नुकसानदेय होता है।