
(फाइल फोटो)
भारतीय सेना के विरुद्ध अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के बेहूदा और बेतुके ट्वीट को जायज ठहराने के बाद कॉस्मेटिक उत्पाद का निर्माण करने वाले मामाअर्थ कंपनी की घोर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बीते घंटो से हैशटैग #BoycottMamaEarth टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान ऋचा चड्डा के बयान को तर्कसंगत बताने वाले मामाअर्थ के उत्पाद को रिटर्न कर स्क्रीन शॉट को भी शेयर किया गया।
Mamaearth sincerely regrets hurting any sentiments due to a poorly drafted comment on Twitter. We are a proud Indian company who respects and stands by our armed forces. We do not subscribe to the views shared by any individual who thinks otherwise.
— Mamaearth (@mamaearthindia) November 25, 2022
भारी बवाल मचने के बाद कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ ने क्षमा माँगते हुए एक नया ट्वीट करते हुए लिखा, ”ट्विटर पर अनुचित तरीके से की गई टिप्पणी के लिए मामाअर्थ खेद प्रकट करता है। कंपनी ने कहा, हम एक गर्वित भारतीय कंपनी है, जो हमारे सशस्त्र बलों का बेहद सम्मान करती है और उनके साथ सदैव खड़ी है। हम किसी ऐसे शख्स द्वारा शेयर किए गए बयानों से सहमत नहीं है, जो अन्यथा सोचते है।”
इसके बाद कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “एक टीम मेंबर के गलत कमेंट की वजह से हमने अनेक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। इससे हम सचमुच बेहद दुखी हैं। ऐसे किसी विचार को जो भारत या भारतीय सेना के खिलाफ हो हम समर्थन नहीं करते। हम पूरी तरह से गर्वित भारतीयों द्वारा संचालित कंपनी हैं।” इस ट्वीट के साथ गजल ने अपनी तिरंगे के साथ एक तस्वीर भी साझा की।
Ek team member ke galat comment ki wajah se we have unintentionally hurt a lot of people, truly sorry for it. Aise kisi vichaar ko jo India ya army ke against ho hum support nai karte. We are a company run entirely by proud Indians. https://t.co/bdMJdTgaky pic.twitter.com/njGgoOOuyy
— Ghazal Alagh (@GhazalAlagh) November 25, 2022
उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ऋचा चड्ढा को मामाअर्थ कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए, इस कंपनी के उत्पादों का बायकॉट की माँग कर रहे थे। इस पर कंपनी के सह-संस्थापक वरुण अलघ ने अपनी सफाई दी थी, कि ऋचा चड्ढा मामाअर्थ की ब्राँड एंबेसडर नहीं है। उन्होंने खुद को सच्चा राष्ट्र प्रेमी बताते हुए कहा, कि हम शुद्ध भारतीय है जो सदैव अपने देश और सेना का समर्थन करते रहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें, बीते 24 नवंबर,2022 को मामाअर्थ कंपनी की तरफ से पाकिस्तान समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना के विरुद्ध किए गए अपमानजनक ट्वीट का बचाव करते हुए एक टिप्पणी की थी। मामाअर्थ ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, कि कंपनी हमारे जाँबाजों का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन नहीं करती है, लेकिन ‘Galwan Says Hi’ शब्द निर्णायक नहीं है।
मामाअर्थ कंपनी के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर हैशटैग #BoycottMamaEarth ट्रेंड करना शुरू हो गया था। हालाँकि इस मामले पर भारी हंगामा बढ़ता देख मामाअर्थ ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। अब कंपनी की तरफ से अपने ट्वीट को लेकर लगातार क्षमा याचना की जा रही है।