PM मोदी ने किया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण, (फोटो साभार : NDTV)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 दिसंबर 2025) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। वसंत कुंज इलाके स्थित इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण मोदी सरकार ने स्वतंत्र भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है।
पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन के उत्सव को भी याद किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “थोड़ी देर पहले मुझे यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने का अवसर मिला। ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी इनकी विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद है।”
पीएम मोदी ने कहा, “जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह खत्म किया गया। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, मुख्यमंत्री योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी… pic.twitter.com/uUxNDSuJYq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
उन्होंने कहा, कि लंबे समय तक केवल “गरीबी हटाओ” जैसे नारों को शासन माना गया, लेकिन अटल जी ने सुशासन को जमीन पर उतारकर दिखाया। पीएम मोदी ने कहा, कि देश में टेलीकॉम सेक्टर के विकास में अटल जी की नीतियां काम आई है। अटल जी की सरकार में ही गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का काम शुरू हुआ था।
प्रधानमंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के गांवों में 8 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ। बीते 11 साल में 4 लाख किलोमीटर सड़कों का ग्रामीण क्षेत्रों का निर्माण हुआ। पूरे देश में एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा, कि अटल जी ने ही दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत की। मेट्रो नेटवर्क लोगों की जिंदगी आसान बना रहा है।
पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जयंती है। महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और सामवेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया। आज मैं अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।”
आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है।
महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है।
यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी… pic.twitter.com/0q3WTMobgC
— BJP (@BJP4India) December 25, 2025
पीएम मोदी ने जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा, कि उन्होंने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया। आज देश के करोड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यही तो सच्चा सेकुलरिज्म है। देश के हर नागरिक को सम्मान मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश में दो विधान दो संविधान नहीं चलेंगे। मुझे खुशी है, कि भाजपा सरकार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का सौभाग्य मिला और डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ।
