
लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा (फोटो साभार डीएनए हिंदी)
बुधवार (22 मार्च 2023) को भारत सरकार ने दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन और ब्रिटिश उच्चायुक्त की सुरक्षा में कटौती कर दी। भारत सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद लंदन में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती करते हुए कई बैरिकेडिंग्स भी लगाए गए है।
Breaking: India removes all external security infront of the British High commission & high commissioner's residence. Move come after Indian commission in London was vandalized by Khalistani extremists. pic.twitter.com/GloYp1e8a9
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 22, 2023
उल्लेखनीय है, कि भारत ने दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन और ब्रिटिश उच्चायुक्त सुरक्षा को घटाने का निर्णय ऐसे समय पर लिया है, जब लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर सुरक्षा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के चलते उपद्रवी परिसर में दाखिल होने में कामयाब रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन स्थित भारतीय दूतावास ‘भारत भवन’ (India House)’ के बाहर पुलिस की तैनाती के साथ ही पुलिसकर्मी को गश्त करते भी देखा गया है। बुधवार दोपहर को दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के निवास पर सुरक्षा घेरे में कटौती की सूचना सामने आई थी। दोनों स्थानों पर बाहरी गेट पर लगे बैरिकेड्स हटा लिए गए थे।
बड़ी खबर
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर तैनात की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
आज सुबह दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से सुरक्षा हटाए जाने के बाद हरकत में आई ब्रिटिश सरकार। pic.twitter.com/2TIkyzrWaN
— Panchjanya (@epanchjanya) March 22, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटेन उच्चायोग के बाहर 12 बैरिकेड लगाए गए थे। साथ ही रेत के बोरों से सुरक्षा चौकी बनाई गई थी, और पीसीआर वैन तैनात रहती थी। बताया जा रहा है, कि इन सभी को हटा लिया गया है। कुछ रिपोर्टों में दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है, कि सुरक्षा बंदोबस्त में कटौती नहीं की गई है बल्कि आवाजाही में हो रही असुविधा के मद्देनजर बैरिकेडिंग को हटाया गया है।