दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान हुआ क्रैश,(फोटो साभार: ETV भारत /अमर उजाला)
दुबई एयर शो 2025 के अंतिम दिन शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शन के दौरान आसमान में कलाबाजी लगाते हुए अचानक नियंत्रण खो बैठा और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन से टकरा गया। इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर नमन स्याल का निधन हो गया।
स्थानीय समय अनुसार, दोपहर 2:10 बजे तेजस एम के-1 प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया।
भारतीय वायुसेना द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में हादसे की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है, कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। जांच टीमें दुर्घटना की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। वायुसेना ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, कि इस कठिन समय में वह शोकग्रस्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
An IAF Tejas aircraft met with an accident during an aerial display at the Dubai Air Show today. The pilot sustained fatal injuries in the accident. Indian Air Force deeply regrets the loss of life and stands firmly with the bereaved family in this time of grief. A court of… https://t.co/vDvSuwvdOf pic.twitter.com/B7FG0CxgIp
— ANI (@ANI) November 21, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई एयर शो में हादसे का शिकार बने 37 वर्षीय पायलट विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र से संबंध रखते थे। उनकी पत्नी भी वायुसेना में हैं। नमन सियाल वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे। बीते छह दिनों से वह दुबई में आयोजित एक एयर शो में भाग ले रहे थे।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है, कि तेजस तेजी से नीचे गिरा और फिर जोरदार धमाके के साथ आग का गोला बन गया, जिससे काला धुआँ आसमान छूने लगा। वायुसेना ने हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के गठन की घोषणा भी कर दी है।
BREAKING: Tragic news coming in. IAF Tejas fighter crashes at Dubai Air Show, no pilot ejection detected. Prayers. This is only the 2nd accident of the Tejas jet. pic.twitter.com/fmttJTL0jJ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) November 21, 2025
विमान हादसे के बाद संयुक्त अरब अमीरात की अग्निशमन और आपात टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और स्थिति को संभाला। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जाँच चल रही है, जिसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जाँच शामिल होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह थ्रस्ट लॉस या कंट्रोल इश्यू हो सकता है, हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें, कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित यह 4.5 पीढ़ी का स्वदेशी विमान भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। दुबई एयर शो 17 नवंबर से चल रहा था, जहाँ भारत ने तेजस के अलावा सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम भी भेजी थी। तेजस का मार्क-1ए लड़ाकू विमान एक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) है। यानी यह हल्का लड़ाकू विमान है।
तेजस 2200 किमी प्रति घंटा की गति से उड़ान भर सकता है और करीब नौ टन वजनी हथियार लेकर जा सकता है। साथ ही यह विमान एकसाथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है। तेजस सुपरसॉनिक गति से उड़ने वाले लड़ाकू विमानों में सबसे छोटे और हल्के में गिना जाता है।

